देवरिया, मई 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। नाला निर्माण के लिए प्रशासन ने सीसी रोड पर सख्ती दिखाई तो रविवार को भवन स्वामी खुद अपना मकान चहारदीवारी तोड़ने लगे। करीब आधा दर्जन से अधिक भवन स्वामियों ने स्वयं ही अपने पक्के निर्माण को मजदूर लगाकर तोड़वा दिया। प्रशासनिक अमला भारी फोर्स के साथ यहां से अतिक्रमण हटवाने के लिए शनिवार को ही पहुंचा था। उस समय लोगों ने 24 घंटे की मोहलत मांगी थी। जल निगम नगरीय देवरिया द्वारा शहर से जल निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया जा रहा है। जिसे बरसात के पूर्व ही पूर्ण करने के लिए कार्य को तेजी से किया जा रहा है। ऐसे में सीसीरोड स्थित नाला निर्माण में पड़ने वाले पक्के निर्माण व अतिक्रमण को खाली करने के लिए भवन स्वामियों के साथ पहले ही बैठक कर प्रशासन ने उन्हे 15 दिवस के अन्दर निर्माण को हटाने के लिए नोटिस दिया गय...