साहिबगंज, दिसम्बर 5 -- साहिबगंज। अल्ट्रासांउड सेंटर में पीसी-पीएनडीटी एक्ट को सख्ती से लागू करने लेकर शुक्रवार को संयुक्त स्वस्थ्य भवन स्थित सीएस कार्यालय में बैठक हुई। अध्यक्षता सीएस डॉ. रामदेव पासवान ने की। बैठक में पीसी-पीएनडीटी के तहत गठित टीम के सदस्य व डॉक्टर मौजूद थे। बैठक में जिले में संचालित अल्ट्रासांउड सेंटर में होने वाले सोनोग्राफी की जांच के दौरान पीसी-पीएनडीटी एक्ट का अनुपालन हो रहा या नहीं इसके लिए जल्द ही जिलास्तर पर गठित जांच दल जांच करने का फैसला लिया। जांच के दौरान मशीन का निबंधन, स्थल व प्रपत्र-एफ नियमित रूप से सीएस कार्यालय में जमा हो रहा या नहीं ,इसकी भी समीक्षा की जाएगी। बैठक में जिले में कितने अल्ट्रासाउंड सेंटर निबंधित हैं और कितने सेंटर ने निबंधन के लिए आवेदन किया है , उसकी समीक्षा की गई। सूत्रों के मुताबिक जिले ...