फिरोजाबाद, जनवरी 13 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराई जा रही हैं। मंगलवार को हाईस्कूल का सामाजिक विज्ञान और इंटरमीडिएट का गणित विषय की परीक्षा हुई। दो पाली में हुई परीक्षाओं के दौरान सख्ती रही। आंतरिक सचल दस्ते कक्षों का भ्रमण करते रहे। पहली पाली में हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इसको देखते हुए सुबह से ही परीक्षार्थी विद्यालयों में पहुंच गए। इसके बाद दूसरी पाली में इंटरमीडिएट का गणित विषय की परीक्ष हुई। हाईस्कूल के परीक्षार्थियों ने सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र अपेक्षाकृत संतुलित बताया, जबकि इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों ने गणित का पेपर चुनौतीपूर्ण बताया। परीक्षार्थियों का कहना है कि गणित के प्रश्नों के पेपर में कठिन प्रश्न पूछे गए थे, जिन...