फिरोजाबाद, मई 5 -- रविवार को जिले के आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों पर नीट परीक्षा सख्ती के बीच में संपन्न हुई। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भी तैनात रही। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। फिरोजाबाद के साथ टूंडला एवं शिकोहाबाद में नीट परीक्षा के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन परीक्षा केंद्रों पर नीट परीक्षा के लिए तैयारियां प्रशासन ने पहले ही कर दी थी। हर परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षक की तैनाती के साथ में पुलिस फोर्स को तैनात किया था तो परीक्षा केंद्रों पर हर कक्ष में कक्ष निरीक्षक भी पहले से ही तैनात थे। परीक्षार्थियों को सिर्फ आधा घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश मिलना था। डेढ़ बजे के बाद परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश नहीं मिलना था, लिहाजा सुबह 11 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का पह...