मुरादाबाद, अप्रैल 3 -- डीएलएड की परीक्षा गुरुवार से सख्ती के बीच शुरू हो गई। जिले के पांच केंद्रों पर गुरुवार को 2023 के द्वितीय सेमेस्टर के पंजीकृत करीब 2300 अभ्यर्थियों में से अधिकांश ने परीक्षा दी। तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं सात अप्रैल तक चलेंगी। इसी तरह डीएलएड 2022 के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं सात अप्रैल से होगी। चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 933 अभ्यर्थी पंजीकृत है। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि काफी सख्ती के बीच पेपर दिया। सवाल पिछली बार की अपेक्षा आसान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...