अररिया, मार्च 7 -- 224 विद्यालयों में तो अब तक जेनरेट भी नहीं हो पाया अपार आईडी जेनरेट दो लाख 73 हजार 795 बच्चों का अपार आईडी जेनरेट होना बाकी अब तक 6.14 लाख में 3.41 लाख बच्चों का बन चुका है अपार आईडी अपार आईडी जेनरेट मामले में 70 प्रतिशत के साथ कुर्साकांटा प्रखंड सबसे अव्वल हिन्दुस्तान पड़ताल अररिया, वरीय संवाददाता शिक्षा विभाग के सख्ती व दिन-रात मानीटरिंग के बाद भी जिले में 55.47 प्रतिशत ही अपार आईडी जेनरेट हो सका है। शेष लक्ष्य हासिल करने के लिए युद्धस्तर पर काम जारी है। खास बात ये कि जिले के 224 विद्यालयों ने अब तक अपार आईडी जेनरेट करने का शुरू ही नहीं किया है। इसमे सबसे ज्यादा 82 स्कूल अररिया प्रखण्ड के हैं। सबसे कम चार विद्यालय कुर्साकांटा प्रखण्ड के बताये गये हैं। बताया जाता है, इन 224 विद्यालयों में अधिकांश वैसे विद्यालय हैं, जो क...