नोएडा, मई 17 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में यातायात पुलिस की सख्ती के बाद कई स्थानों पर ऑटो चालक तीन सवारी तो बैठा रहे हैं लेकिन किराया अधिक ले रहे हैं। सवारियां इससे परेशान हैं। शनिवार को लोगों का कहना था कि परिवहन विभाग को इन ऑटो चालकों पर कार्रवाई करनी चाहिए। सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से गौड़ चौक के लिए ऑटो में बैठी रागिनी ने बताया कि चालक 40 रुपये के स्थान पर 80 रुपये मांग रहे हैं। चालकों का कहना है कि कम सवारियां बैठाने पर नुकसान है। ऐसे में किराया बढ़ाना मजबूरी है। सेक्टर 37 से पर्थला के लिए ऑटो में सवार हुए जतिन ने कहा कि चालक अधिक किराया मांग रहे हैं। मनमाना किराया देने से मना करने पर ऑटो में बैठाते नहीं हैं। वहीं सेक्टर 37 से भंगेल, गौड़ चौक से सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन समेत कुछ स्थानों पर ऑटो में अतिरिक्त सवारी भी बैठी नजर आई। ...