फिरोजाबाद, सितम्बर 12 -- शिकोहाबाद के जेएस विवि में तीसरे दिन भी राजस्व विभाग की टीम ने अपनी निगरानी में 300 से छात्रों की अंकतालिका व डिग्री का वितरण किया। विवि प्रशासन के साथ ही राजस्व विभाग की टीम विवि आने वाले छात्रों की समस्या का तुरंत निदान कर रहा है। बताते चलें कि विगत दिनों छात्रों ने अंकतालिका के न मिलने पर जमकर हंगामा किया था। इसके बाद डीएम रमेश रंजन और एसएसपी सौरभ दीक्षित ने पहुंचकर समस्याओं को जाना था। विगत 3 दिनों में प्रशासन ने कई छात्रों की मार्कशीट का वितरण कराया है। इस बारे में क्षेत्रीय लेखपाल प्रवल गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को 300 से अधिक अंक तालिका का वितरण कराया है। अब छात्रों की समस्या आने पर उसके अभिलेख चेक कर समस्या का तत्काल ही निदान किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...