गुड़गांव, नवम्बर 12 -- गुरुग्राम। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की राज्य टास्क फोर्स (एसटीएफ) के लगातार प्रयासों और आठ माह से चल रही सख्ती के कारण हरियाणा के जन्म के समय लिंगानुपात में बड़ा सुधार दर्ज किया गया है। राज्य का लिंगानुपात पिछले वर्ष के 904 से बढ़कर अक्तूबर 2025 में 912 तक पहुंच गया है। यह सुधार पहली जनवरी से 10 नवंबर की अवधि के बीच दर्ज किया गया है, जिसकी जानकारी स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक एसटीएफ बैठक में साझा की गई। 54 पॉइंट्स का उछाल बैठक में सभी जिलों के आंकड़ों पर विशेष ध्यान दिया गया। इस दौरान गुरुग्राम जिले की प्रगति को उल्लेखनीय बताया गया। मार्च माह में गुरुग्राम का लिंगानुपात 827 के बेहद निचले स्तर पर था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टास्क फोर्स ने अवैध गर्भ...