आजमगढ़, जून 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में बीएड प्रवेश परीक्षा में करीब 832 परीक्षार्थियों ने सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने के पहले परीक्षार्थियों की भीड़ लग गई थी । परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने दिया गया। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे। दो पालियों में परीक्षा हुई। दूसरी पाली में भी वहीं परीक्षार्थी शामिल हुए जो पहली पाली में थे। पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे तक हुई है। परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्रों पर एक घंटा पहले ही परीक्षार्थी पहुंचने लगे थे। आधा घंटा पहले परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने दिया गया। इसके बाद परीक्षा कक्...