सिद्धार्थ, फरवरी 19 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से संचालित मंशी, मौलवी (सेकेंड्री फारसी एवं अरबी), आलिम (सीनियर सेकेंड्री फारसी एवं अरबी) परीक्षा तीसरे दिन बुधवार को भी जिले के 15 केंद्रों पर संपन्न हुई। परीक्षा दौरान दोनों पालियों में सख्ती से 492 परीक्षार्थियों ने परीक्षा ही छोड़ दी है। सीसीटीवी की सक्रियता, परीक्षा की शुचिता, संसाधनों के बारे में गहनता से जांच-पड़ताल के लिए गठित सचल दस्ता की टीम समेत जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह ने संयुक्त रूप से परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। मदरसा बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन भी जिले के 15 केंद्रों पर शामिल होने वाले कुल 3907 परीक्षार्थियों में से 3415 ने परीक्षा दी जबकि 492 ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों में हुई परीक्षा...