आजमगढ़, अक्टूबर 28 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में डीएलएड परीक्षा के पहले दिन प्रशासन की सख्ती का असर साफ दिखाई दिया। दोनों पालियों में सख्ती के चलते 2058 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से कन्नी काट लिए। परीक्षा 32 केंद्रों पर दो पालियों में हुई। पहली पाली में 10045 और दूसरी पाली में 10027 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सख्ती और जांच के चलते 2058 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिला प्रशासन ने परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए थे। हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा कराई गई। प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें लगातार केंद्रों का भ्रमण करती रहीं। परीक्षा प्रभारी दिव्यांशु प्रजापति ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर डेढ़ ...