सिद्धार्थ, मार्च 4 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की चल रही परीक्षा सोमवार को कड़ी चौकसी के बीच संपन्न हुई। परीक्षार्थियों के स्कूल गेट पर पहुंचते ही पहले तलाशी ली गई इसके बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया। सोमवार को सख्ती की वजह से 1568 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिले में 24 फरवरी से 119 केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा हो रही है। इन केंद्रों पर अब तक एक भी नकलची नहीं पकड़े गए हैं। सोमवार को पहली पाली में हाईस्कूल संस्कृत 1095 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 999 ने परीक्षा दी जबकि 96 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं पहली पाली में इंटर की गणित व जीव विज्ञान की परीक्षा में 20219 परीक्षार्थियों में से 18974 ने परीक्षा दी जबकि 1245 ने परीक्षा छोड़ दी। द्वितीय पाली में इंटर की कला की परीक्षा में 2437 परीक्षार्थियों म...