हाथरस, अक्टूबर 13 -- सख्ती के चलते परीक्षा में 3024 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर जिले के चौदह परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की परीक्षा परीक्षा की सुचिता को परखने के लिए केंद्रों पर दौड़ते रहे अधिकारी हाथरस, संवाददाता। जिले में रविवार को 14 परीक्षा केंद्रों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में 3024 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पिछले कई दिनों से प्रशासनिक और पुलिस महकमे के अधिकारी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एवं सहायक वन रक्षक की परीक्षा कराने के लिए तैयारियों में जुटे हुए थे। परीक्षा के लिए कुल 14 परीक्षा केंद्र चयनित किए गए। परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर व स्टेटिक मजिस्...