सिद्धार्थ, मार्च 9 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की चल रही परीक्षा शनिवार को कड़ी चौकसी के बीच सकुशल संपन्न हो गई हुई। शनिवार को सख्ती की वजह से 2187 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिले में 119 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा हो रही है। शनिवार को पहली पॉली में हाईस्कूल में गृह विज्ञान, इंटर में आधारिक विषय व दूसरी पॉली में हाईस्कूल कंप्यूटर व इंटर समाज शास्त्र व रसायन विज्ञान की परीक्षा थी। परीक्षा के लिए केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थियों को सघन तलाशी के दौर से गुजरना पड़ा। परीक्षा केंद्र के गेट पर एक-एक परीक्षार्थी की सघन तलाशी लेने के बाद ही अंदर जाने दिया गया। शनिवार को पहली पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान 12804 परीक्षार्थियों में से 12118 ने परीक्षा दी जबकि 686 ने छोड़ दी। वहीं इंटर आधार...