फतेहपुर, मार्च 7 -- फतेहपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा में गुरुवार को आयोजित इंटरमीडिएट की पहली पाली में इंटरमीडिएट संगीत एवं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र की परीक्षा आयोजित हुई। दोनों पालियों में 1076 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सचल दल केन्द्रों का भ्रमण करते रहे लेकिन कोई भी नकलची नहीं मिला। परीक्षाएं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई। इंटरमीडिएट पहली पाली की संगीत परीक्षा में 55 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 54 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। इसी तरह इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र ए‌वं तर्कशास्त्र की परीक्षा में 21,779 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इनमें से 20,704 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 1075 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दो...