मैनपुरी, मई 5 -- शहर में एक बार फिर जाम लगने लगा है। ई रिक्शा, टेंपो के अलावा अन्य बड़े वाहन शहर में प्रवेश कर रहे हैं जिससे जगह-जगह जाम लग रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं। एसपी के निर्देश पर ई रिक्शा और बड़े वाहनों का प्रवेश रोका गया था। लेकिन तैनात पुलिस कर्मियों ने इन्हें प्रवेश की छूट दे दी। रविवार की देर शाम और सोमवार को दोपहर से लेकर देर शाम तक सड़कों पर जाम लगा रहा। लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सहालग की खरीदारी करने आए लोगों से वाहन चालकों की नोकझोंक हुई। क्रिश्चियन तिराहे पर लगी पुलिस पिकेट को एसपी ने निर्देश दिए थे कि कोई भी बड़ा वाहन, ई रिक्शा या टेंपो शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। यही निर्देश बड़े चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों को दिए गए। जिसके चलते कई दिनों से जाम नहीं लग रहा था। अतिक्रमण कारियों पर भी पुलिस ने कार्रवा...