बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- सख्ती : 429 आशा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई, डीपीएम ने मांगा स्पष्टीकरण संस्थागत प्रसव में नहीं दिखा रही थीं रुचि जिला में 2500 आशा कार्यकर्ता हैं तैनात कार्रवाई से आशा कार्यकर्ताओं में मचा हड़कंप बिहारशरीफ, एक संवाददाता। स्वास्थ्य सेवा को ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध कराने को लेकर गांवों में कार्यरत 429 आशा कार्यकर्ताओं पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इन कार्यकर्ताओं पर संस्थागत प्रसव को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप है। विभागीय समीक्षा में पाया गया कि अप्रैल से जुलाई 2025 तक इन आशा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में एक भी गर्भवति को प्रसव के लिए अस्पताल लकर नहीं आयीं। चार माह तक शून्य संस्थागत प्रसव का आंकड़ा सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। इससे आशा कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में कु...