बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- सख्ती : 4 दिनों में हटा लें अतिक्रमण, वरना भरें जुर्माना नगर निगम चलाएगा अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान बनाया जा रहा विशेष टीम, अतिक्रमणकारियों को दी गयी चेतवानी बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन जल्द ही अभियान चलाएगा। अतिक्रमणकारियों को दो दिनों के अंदर अवैध तरीके से बनी पहुंची, सीढ़ी, छज्जा या अन्य किसी तरह का निर्माण को हटा लेने को कहा गया है। इसके साथ ही फुटपाथों पर काबिज दुकानदारों को भी चेतावनी दी गयी है। नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि इसके लिए जल्द ही विशेष टीम बनायी जाएगी। इसके बाद हर तरह के अतिक्रमण हटाकर बिहारशरीफ को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा। जो तय समय में अतिक्रमण नहीं हटाएंगे, उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ शहर को स्मार्ट, सुंदर...