सहारनपुर, नवम्बर 5 -- टीकाकरण की स्थिति देखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में कई स्वास्थ्यकर्मी और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां मौके से गैरहाजिर पाई गईं। विभाग ने इसे लापरवाही मानते हुए सुपरवाइजर समेत छह कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर और 10 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नोटिस जारी किया है। लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर किए जा रहे टीकाकरण की सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने टीम के साथ स्थिति जानी। इसी दौरान कुछ सीएचओ, सुपरवाइजर और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां टीकाकरण वाले स्थान से गायब मिली। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए 16 स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस थमाया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि विभाग का निर्देश था कि एएनएम और आशा द्वारा किए जा रहे टीकाकरण कार्यों का निरीक्षण किया जाए। निरीक...