हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- सख्ती : समाज कल्याण विभाग के सभी अटैचमेंट खत्म - प्रदेशभर में संबद्ध अधिकारी-कर्मचारी मूल तैनाती स्थल भेजे गए - नवंबर का वेतन केवल मूल तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग के बाद ही मिलेगा कार्रवाई : हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। समाज कल्याण विभाग में सुगम दफ्तरों में वर्षों से जमे अधिकारियों और कर्मचारियों पर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। शासन से मिली सख्त निर्देशों के बाद समाज कल्याण निदेशालय ने देहरादून और हल्द्वानी स्थित कार्यालयों में अटैच सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से उनके मूल तैनाती स्थल भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं। तबादला अधिनियम-2017 और संबंधित शासनादेशों की अवहेलना करते हुए बीते दो महीनों में निदेशालय स्तर से किए गए तबादलों और अटैचमेंट पर शासन को आपत्ति थी। इसी आधार पर 29 अक्टूबर को संयुक्त सचिव धीरेन्...