मोतिहारी, दिसम्बर 19 -- रक्सौल,एक संवाददाता। शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को नगर परिषद प्रशासन ने व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आगमन के पूर्व नगर में इस अभियान से खलबली रही। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। प्रशासन की टीम ने बुलडोजर जेसीबी,बॉब कट मशीन के साथ मुख्य पथ, कोईरिया टोला,कोईरिया कौड़ीहार चौक और डंकन रोड जैसे व्यस्त इलाकों में अवैध छज्जों, गुमटियों और झोपड़ियों को जमींदोज कर दिया। विशेष रूप से हजारीमल स्कूल से बाटा चौक तक सड़क किनारे सजी अवैध दुकानों और ठेले-खोमचों को पूरी तरह साफ कर दिया गया।इस अभियान के दौरान बाटा चौक से रेलवे ढाला के बीच अवैध रूप से संचालित सटही काउंटरों औ...