मुंगेर, दिसम्बर 2 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी 45 वार्ड में चल रहे सड़क नाला निर्माण की 126 ग्रुप की योजनाओं में से अधिकांश योजना का काम एग्रीमेन्ट का समय पूर्ण हो जाने के बावजूद अधूरा पड़ा है। एग्रीमेंट के अनुसार वर्कआर्डर के 90 दिन बाद भी संवेदकों द्वारा विकास योजनाओं का काम पूर्ण नहीं किया गया है। कई वार्ड में निर्माण कार्य 40 प्रतिशत तो कहीं 50 प्रतिशत अधूरा पड़ा है। सड़क नाला योजना का काम समय पर पूर्ण नहीं करने वाले संवेदकों के विरूद्ध नगर निगम प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए 5 संवेदकों को अंतिम नोटिस निर्गत किया है। जबकि 25 संवेदकों को सेकेण्ड नोटिस निर्गत किया गया है। अंतिम नोटिस निर्गत होने वाले संवेदक नोटिस निर्गत होने के 7 दिन के अंदर कार्य पूर्ण नहीं करते हैं तो ऐसे संवेदकों के विरूद्ध डीवार की का...