बिहारशरीफ, दिसम्बर 2 -- सख्ती : पराली जलाने वाले 17 किसानों पर फिर की गयी कार्रवाई डीबीटी पोर्ट से निबंधन रद्द, पांच साल तक नहीं मिलेगी योजना का लाभ प्रखंड स्तर पर बना धावा दल, हर खेत पर रखी जा रही है विशेष नजर बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। बार-बार चेतावनी देने के बाद भी अपनी मनमर्जी करने वाले किसानों पर नकेल कस दिया गया है। फसल अवशेष (पराली) जलाने वाले 17 किसानों फिर कार्रवाई की गयी है। दो दिन पहले तक जिले में 80 किसानों पर कार्रवाई की गयी थी। अब आकड़ा बढ़कर 97 हो गया है। कार्रवाई की जद में आने वाले सभी किसानों को पांच साल तक कृषि विभाग की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। डीएओ नितेश कुमार ने बताया कि हर खेत पर नजर रखी जा रही है। प्रत्येक प्रखंड में जिला, अनुमंडल और प्रखंडस्तरीय कर्मियों को मिलाकर धावा दल बनाया गया है। सुबह से शाम तक लग...