बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- सख्ती : धान के बदले चावल जमा नहीं करने वाले 61 बड़े बकाएदारों को नोटिस हर हाल में 10 तक जमा करें सीएमआर, वरना गबन मान होगी सख्त कार्रवाई जिला की 217 समितियों में से 78 के पास बचा है बकाया दो लॉट से अधिक बकाया वाली समितियों दिया गया है अंतिम मौका बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पैक्सों व व्यापार मंडलों को राज्य खाद्य निगम में 10 अगस्त तक धान के बदले चावल जमा करने का अंतिम मौका दिया गया है। धान के बदले चावल जमा नहीं करने (सीएमआर) वाले 61 बड़े बकाएदारों को नोटिस भेजा गया है। उन्हें हर हाल में 10 तक सीएमआर जमा करना होगा। वरना गबन मान सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला की 217 समितियों में से 78 के पास सीएमआर बकाया है। इनमें से 17 समितियों के पास एक लॉट से कम चावल जमा करना है। ऐसे में दो लॉट से अधिक बकाया वाली बचे 61 समितियों को यह अंति...