पीलीभीत, नवम्बर 5 -- पीलीभीत। जंगल सफारी के दौरान तय वक्त से पहले सफारी चालकों व गाइड को पहुंचने के लिए कहा गया है। ताकि पर्यटकों को किसी भी तरह से असुविधा न होने दी जाए। इसके लिए तीनों ही जंगल के प्रवेश द्वार पर मानीटरिंग की जाएगी। एक नंवबर से पर्यटन सत्र का आगाज हुआ तो साथ ही कोहरे ने भी दस्तक दी है। यहां जगह जगह से सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। जंगल में सैलानियों के लिए कुल 80 वाहन लगाए गए हैं। मुस्तफाबाद महोफ और बराही गेट पर अलग अलग वाहनों का आवंटन किया गया है। इसी क्रम में तीनों ही जगह से सैलानियों का आने जाने के दौरान होने वाली किसी भी असुविधा पर नजर रखने को डीएफओ ने रेंजरों को निर्देशित किया है। रेंजरों ने सभी गाइड और सफारी चालकों से कहा है कि साढे छह बजे से होने वाली सफारी के लिए तय वक्त से पहले करीब छह बजे पहुंच...