नवादा, नवम्बर 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा जिले से लगी सभी अंतरराज्यीय व अंतरजिला सीमाएं सील कर दी गयी हैं। मतदान के दिन 11 नवम्बर को मतदान अवधि में किसी भी प्रकार के कॉमर्शियल वाहन यथा बस व अन्य सवारी तथा भाड़े के वाहन नहीं चलेंगे। रजौली, कौआकोल व गोविन्दपुर से लगी सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। साथ ही इनसे लगी सीमाओं से होकर किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बिना जांच के प्रतिबंधित कर दिया गया है। रविवार की शाम से वाहनों पर जांच बढ़ा दी गयी है। सघनता से वाहनों की तलाशी के बाद ही उन्हें चेकपोस्ट से ग्रीन सिग्नल दिया जा रहा है। शराब, रुपये व हथियारों को लेकर विशेष रूप से सावधानी बरती जा रही है। नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने रविवार की देर रात जिले से लगी सभी अंतरराज्यीय व अंतरजिला सीमाओं का औचक निरीक...