फरीदाबाद, मई 19 -- नूंह, मुख्य संवाददाता। हरियाणा सरकार गैर मान्यता वाले निजी स्कूलों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारी ऐसे स्कूलों की पहचान करेंगे। सोमवार को ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने निजी स्कूल से जुड़ी एक शिकायत के बाद यह आदेश दिए। बैठक में 16 शिकायतें रखी गईं, जिनमें अधिकांश का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। ग्राम पाड़ा के रविन्द्र कुमार ने शिकायत में बताया कि उनका बेटा एसबीडीएम पब्लिक स्कूल में पहली कक्षा से पढ़ता आ रहा है। अभी 12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय में पढ़ रहा था। रविन्द्र का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने उनके बेटे को वार्षिक परीक्षा के लिए रोल नंबर नहीं दिया, जिस वजह से वह परीक्षा नहीं दे पाया। अब उनके सामने करियर बनाने का संकट खड़ा हो गया है। इस मामले में जिला शिक्षा अ...