पीलीभीत, अगस्त 8 -- नेहरू ऊर्जा उद्यान में 1.42 करोड़ से हुए सौंदर्यीकरण के बाद उद्घाटन को तैयार हो रहे पार्क में रेलिंग दरकने के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। निकायों की नोडल/एडीएम विरा ऋतु पूनिया ने मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से जवाब तलब किया है। मामले में स्पष्ट रूप से लापरवाही तय करते हुए रिपोर्ट मांगी गई है। शासन ने नेहरू ऊर्जा उद्यान में काम कराने लिए नगर पालिका को मिले 1.42 करोड़ की धनराशि पिछले साल आवंटित की थी। काम पूरा होने के बाद अब इसके शुभारंभ की भी तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच बीते दिनों हुई बारिश के बाद बुधवार को पार्क में लगाई गई रेलिंग दरक गई। इसके बाद निर्माण व सौंदर्यीकरण के कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठे तो पालिका में खलबली मच गई। सोशल मीडिया पर भी मामला गरमा गया था। इसके बाद बुधवार को नग...