मुरादाबाद, फरवरी 20 -- मदरसा बोर्ड में गुरुवार को दोनों पालियों में आठ और छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। इससे अब तक परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या 476 पहुंच गई है। बता दें कि जनपद में आठ केंद्रों पर मदरसा बोर्ड परीक्षा हो रही है। 22 फरवरी को सत्र में आखिरी दिन की परीक्षा होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी और क्षेत्रीय तहसीलदार मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। प्रथम पाली में सुबह 8 से 11 बजे सेकेंड्री कक्षा की अरबी/फारसी की परीक्षा हो रही है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षाएं हो रहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...