बिजनौर, दिसम्बर 14 -- उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने बसों में बिना टिकट यात्रा (डब्लूटी) के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए प्रवर्तन व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। मुख्यालय स्तर से जारी ताजा आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी बस में पांच या उससे अधिक बिना टिकट यात्री पकड़े जाते हैं और प्रवर्तन में लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित टीआई (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) के साथ-साथ डिपो के एआरएम के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय द्वारा हाल में की गई समीक्षा में सामने आया कि कई मामलों में मुख्यालय स्क्वॉड (एचक्यू स्क्वॉड) द्वारा अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गई। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। अपर प्रबंध निदेशक रामसिंह वर्मा ने प्रदेश भर के क्षेत्रीय प्रबंधकों (आरएम) और सहायक क्षेत्रीय प...