सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में बिना पंजीकरण संचालित हो रहे जिमों के खिलाफ प्रशासन और खेल विभाग की सख्ती का असर दिखने लगा है। बुधवार को एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी और क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी की संयुक्त टीम ने आवास विकास कॉलोनी सहित कई इलाकों में औचक निरीक्षण कर पंजीकरण विहीन जिमों को 24 घंटे की चेतावनी दी थी। वहीं, गुरुवार को 22 जिम संचालकों ने क्षेत्रीय खेल कार्यालय पहुंचकर आवेदन किया। निरीक्षण के दौरान जिम बिना किसी वैध पंजीकरण के संचालित हो रहे थे। इस पर आरएसओ राहुल चोपड़ा ने तत्काल सीलिंग की चेतावनी दी थी, जिस पर जिम संचालकों ने पंजीकरण कराने का आश्वासन दिया था। गुरुवार को इस कार्रवाई का असर नजर आया और 22 जिम संचालकों ने क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय में पंजीकरण के लिए आवेदन कर दिए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया ह...