गाज़ियाबाद, दिसम्बर 29 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। वसुंधरा स्थित शिखर एंक्लेव सोसाइटी के निर्माण में धांधली के मामले में आवास एवं विकास परिषद 10 सेवानिवृत्त की पेंशन और एक कार्यरत अधिकारी के वेतन से कटौती करेगी। परिषद को करीब आठ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। वहीं, आवंटियों का कहना है कि यह रकम उन्हें लौटाई जाए, क्योंकि घटिया निर्माण सामग्री लगाई गई है। परिषद ने 216 फ्लैट की शिखर एंक्लेव योजना को 32 करोड़ की लागत से बनाया था। जानकारी के मुताबिक निर्माण 2012 में पूरा होना था, लेकिन लापरवाही के चलते कार्य 2017 तक चला। इस कारण लागत बढ़ी और परिषद को करीब आठ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। वहीं, लखनऊ से आई टीम ने जांच में निर्माण सामग्री की घटिया पाई थी। वर्ष 2018 से इस मामले की जांच लखनऊ से वित्त नियंत्रक डॉ. महेश चंद्र पांडेय की अध्यक्षता म...