नई दिल्ली, अगस्त 6 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। यह प्रक्रिया पहले भी थी लेकिन इसको लेकर बोर्ड ने और सख्ती बरती है। यह निर्देश ऐसे समय में आया है जब बोर्ड डमी छात्रों को दाखिला देने वाले स्कूलों पर निरंतर कार्रवाई कर रहा है। स्कूल संगठनों का मानना है कि इस तरह के निर्णय से डमी दाखिलों पर रोक लगेगी। सीबीएसई द्वारा इस बाबत जारी नोटिफिकेशन में परीक्षा नियंत्रक डा.संजय भारद्वाज ने विस्तृत जानकारी दी गई है। बोर्ड ने सभी स्कूलों से कहा है कि वे इस उपस्थिति नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि केवल मेडिकल इमरजेंसी, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता या गंभीर प...