लखीसराय, सितम्बर 9 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड निवासी सिकंदर हत्याकांड में शेष बचे चार आरोपियों ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में राजू कुमार, सतीश कुमार, मोहित कुमार और प्रशांत कुमार शामिल हैं। इनमें तीन पर सिकंदर का अपहरण कर हत्या करने और शव को हाथिदह स्थित गंगा में फेंक देने का आरोप है। सोमवार को आरोपियों में सबसे पहले सुबह करीब 10 बजे राजू कुमार ने सीजेएम कोर्ट में आकर सरेंडर किया। संध्या में तीन अन्य आरोपियों ने भी आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने चारों को जेल भेज दिया। इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों में राहुल मोदी, सुमित कुमार और अनूप कुमार शामिल है। इस तरह अब तक इस हत्याकांड में शामिल सातों आरो...