बागपत, सितम्बर 8 -- अब खनन में लगे वाहन व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम से जोड़े जाएंगे। भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय ने बागपत समेत प्रदेश के सभी जिलों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। वीटीएस नाम के मोबाइल एप से वाहनों की रियल टाइम लोकेशन व वाहनों के हरवक्त जानकारी मिल सकेगी। बालू, गिट्टी, मौरंग के परिवहन में लगे वाहनों के लिए यह अनिवार्य किया गया है। एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर रोकथाम के लिए व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लागू किया है। वाहन ट्रैकिंग सिस्टम (वीटीएस) के तहत उपखनिजों के परिवहन में शामिल वाहनों पर जीपीएस उपकरण लगाए जाएंगे। इन उपकरणों को विभागीय वीटीएस मॉड्यूल से जोड़ा जाएगा, जिससे रियल-टाइम ट्रैकिंग, रूट डेविएशन अलर्ट और एमआईएस रिपोर्ट्स के जरिए अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा...