नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- -जेएनयू की आईसीसी में अब होंगे छात्र प्रतिनिधि नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के एक प्रोफेसर को छेड़छाड़ के मामले में बर्खास्त कर दिया है। जबकि पांच अन्य प्रोफेसरों पर अलग अलग कार्रवाई हुई है। दो नॉन टीचिंग स्टॉप सहित विभिन्न मामलों में कुल 8 लोगों पर जेएनयू ने कार्रवाई की है। जेएनयू यह स्पष्ट कर दिया है कि कैंपस में यौन शोषण, भ्रष्टाचार और गलत कामों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए कई कड़े फैसले लिए हैं। जेएनयू के आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के वरिष्ठ प्रोफेसर स्वर्ण सिंह को जापानी दूतावास की एक अधिकारी के स...