सहारनपुर, सितम्बर 5 -- मेला गुघाल परिसर में शरारती तत्वों और जेब कतरों से निपटने के लिए ने सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया है। मेले में एक तरफ जहां सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी, वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ पीएसी के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं। मेले में रोजाना हजारों की संख्या में लोग घूमने के लिए जाते हैं। अंबाला रोड स्थित पुल के नजदीक श्री विश्रामपुरी काल भैरव मंदिर के निकट मेला गुघाल की शुरुआत हो गई है। सहारनपुर में वेस्ट यूपी का यह सबसे बड़ा मेला भरता है, जिसमें सहारनपुर के अलावा आसपास के जिलों एवं हरियाणा और उत्तराखंड के लोग आते हैं। मेले में रोजाना हजारों की संख्या में लोग घूमने जाते हैं। रात के समय मेले में भारी भीड़ हो जाती है। इसके अलावा छुट्टी होने की वजह से रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को मेले में अत्याधिक लोग घूमने जाते हैं...