सहारनपुर, फरवरी 24 -- सहारनपुर। शासन ने जनपद के शिक्षा विभाग में लंबित मान्यता मामलों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। जनपद के शिक्षा विभाग में कुल 44 मान्यता के मामले फिलहाल लंबित चल रहे हैं। इसमें 31 मामले एडी बेसिक के कार्यालय में और 13 मामले बीएसए के कार्यालय में हैं। शासन ने इन लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। आज मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अपर निदेशक शिक्षा इन प्रकरणों की समीक्षा करेंगे। जानकारी के अनुसार, नए शैक्षिक सत्र में मान्यता आवेदनों का निस्तारण 31 जनवरी तक किया जाना था, लेकिन निर्धारित समय सीमा तक इन मामलों का निस्तारण नहीं हो पाया। इसके कारण शिक्षा संस्थानों को मान्यता मिलने में देरी हो रही है, जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शासन के इस दिशा-निर्देश के बाद शिक्षा...