बिजनौर, मई 14 -- यातायात पुलिस बिना हेलमेट वाहन चालकों पर सख्त है। यातायात पुलिस ने एक दिन में बिना हेलमेट 368 दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे हैं। यातायात पुलिस ने तीन सवारी में 82 वाहनों के चालान किए, जबकि बिना कागज दौड़ रही दो बाइक सीज की है। यातायात पुलिस यातायात नियमों के पालन को लेकर सख्त है। पुलिस ने अभियान चलाकर एक दिन में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के 368, तीन सवारी में 82 वाहनों के चालान किए है। जबकि बिना कागज दौड़ रही दो बाइकों को सीज किया है। इसके अलावा यातायात पुलिस ने सीट बेल्ट के 48, बिना पोल्यूशन के 20, इन्श्योरेंस के 15, बिना डीएल के 59, नो पार्किंग के 48, फिटनेस के 18, गलत दिशा के पांच, गलत नंबर के 10 व अन्य में 126 के चालान किए है। यातायात पुलिस की कार्रवाई की वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। टीएसआई रवि नैन ने बताया ...