बगहा, जून 6 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। बगहा शहर में किसी भी प्रकार का निर्माण को लेकर नक्शा व नगर प्रशासन की अनुमति होना अत्यंत जरूरी है। बगैर नक्शा एवं नगर प्रशासन से इसकी स्वीकृति लिए निर्माण कराने वाले लोगों को पर कार्रवाई होगी। नगर प्रशासन की ओर से बिना नगर प्रशासन से अनुमति व वह नक्शा पास करा निर्माण कर रहे 200 लोगों को चिन्हित करते हुए उनके नोटिस जारी किया गया है। नोटिस जारी कर सभी निर्माणकर्ताओं को एक सप्ताह के अंदर अपना पक्ष नगर परिषद कार्यालय को सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया है। अगर निर्माण कर्ताओं का जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो नगर प्रशासन उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा का कहना है कि बगहा शहर में देखा जा रहा है कि लोग सरकार के मानक के अनुरूप निर्माण नहीं करा रहे हैं। जिससे उक्त वार...