सहारनपुर, मई 6 -- सहारनपुर। जिले के परिषदीय स्कूलों में शिक्षक अनुशासन को लेकर शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। अप्रैल माह में किए गए औचक निरीक्षण के दौरान बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों, शिक्षामित्रों और कर्मचारियों पर कार्यवाई करते हुए विभाग ने पांच प्रधानाध्यापक समेत कुल 116 शिक्षकों के वेतन में कटौती की है। अप्रैल माह में शिक्षा विभाग की निरीक्षण टीम ने जिले के विभिन्न ब्लॉकों के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान कई स्कूलों में शिक्षक, प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित शिक्षकों व कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्णय लिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थिति की वजह से बच्च...