नवादा, अक्टूबर 18 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर सीमाओं पर बनाये गये चेकपोस्ट समेत जिले भर में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिले से लगी अंतरराज्यीय व अंतरजिला सीमाओं पर स्थित चेकपोस्ट पर जांच के दौरान काफी सख्ती बरती जा रही है। इसका परिणाम है कि जिले में लागू आदर्श आचार संहिता से अब तक संदिग्ध गतिविधियों में नगदी समेत 62 लाख 91 हजार 364 रुपये के सामान जब्त किये जा चुके हैं। 16 अक्टूबर को जिले में 03 लाख 96 हजार 600 रुपये के सामान जब्त किये गये हैं। इनमें 01 लाख 56 हजार कीमत की शराब, 40 हजार कीमत की दो बाइक व 02 लाख कीमत के 03 ट्रैक्टर शामिल हैं। नवादा के एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर जिले के सभी चेकपोस्टों पर जांच व सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं। सभी चेकपोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। ए...