नवादा, नवम्बर 4 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर जिले में कार्रवाई लगातार जारी है। विभिन्न चेकपोस्ट व थाना क्षेत्रों में चलाये गये अभियान में रविवार को जिले में 01 लाख 66 हजार रुपये के सामान जब्त किये गये। इनमें 01 लाख 26 हजार की शराब व 40 हजार के वाहन शामिल हैं। आदर्श आचार संहिता के 06 अक्टूबर 2025 से लागू होने के बाद से अब तक जिले में नगदी समेत 01 करोड़ 17 लाख 04 हजार 549 रुपये के सामान जब्त किये जा चुके हैं। इनमें नगद, शराब, नारकोटिक ड्रग्स, वाहन, हथियार, कारतूस आदि शामिल हैं। बता दें कि जिले की विभिन्न सीमाओं पर पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है। उन इलाकों में मौजूद स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) व फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी) द्वारा लगातार सीमाओं पर नजर रखी जा रही है। सभी ज...