सहारनपुर, नवम्बर 29 -- थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे गांव सोना सैय्यद माजरा और टोल प्लाजा के पास बजरी से भरे डंपर के कार पर पलटने और हादसे में सात लोगों की मौत होने के बाद पुलिस-प्रशासन जागा है। जिले में अब ऐसे ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए जाएंगे, जहां पर सबसे अधिक सड़क हादसे होते हैं। इसके लिए सर्वे कराकर बचाव के इंतजाम किए जाएंगे। जिले में बीते छह माह में सड़क हादसों में 136 मौत हो चुकी है। शुक्रवार को डंपर के कार पर पलटने पर थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर गांव सोना सैय्यद माजरा और टोल प्लाजा के पास कार सवार सात लोगों की मौत हो गई थी। इसी तरह पूर्व में भी कई बार हादसे हो चुके हैं और लोगों की जान जा चुकी है। इसी के चलते यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग जिले के ब्लैक स्पॉट को चिह्नित करेगा, जहां पर सबस...