महाराजगंज, जनवरी 14 -- महराजगंज, निज संवाददाता। अब पेट्रोल पंपों पर किसी भी दशा में बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल दिए जाने का मामला आने के बाद एआरटीओ मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को पेट्रोल पंपों का निरीक्षण कर बैठक भी किया। सख्त निर्देश दिया कि अब किसी भी दशा में बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप नहीं दें। अन्यथा कार्रवाई होगी। इस दौरान बस स्टेशन पर रोडवेज चालकों के आंखों का परीक्षण भी कराया। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नो हेलमेट नो फ्यूल के तहत एआरटीओ मनोज कुमार सिंह व जिला पूर्ति अधिकारी एपी सिंह ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पेट्रोल पंपों पर सख्त निर्देश दिया कि किसी भी दशा में बिना हेलमेट के किसी को पेट्रोल नहीं दिया जाय। इस दौरान बिना हेलमेट के चलने पर 42 लोगों पर कार्रवाई हुई। इसके बाद निचलौल ड...