सहारनपुर, मई 8 -- जनपद के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर मिली अव्यवस्थाओं के चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने कड़ा रुख अपनाते हुए सीएचसी प्रभारियों नोटिस जारी किए हैं। तीनों सीएचसी पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने औचक निरीक्षण किया था, उस दौरान सीएमओ को सीएचसी पर कई खामियां देखने को मिली थी। सीएमओ ने कुछ दिनों पूर्व इन तीनों सीएचसी पर औचक निरीक्षण किया था, जिसमें कई प्रकार की खामियां सामने आईं। निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई, वहीं कई आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुचारू रूप से संचालित होती नहीं मिली थी। मरीजों के लिए बनाए गए रजिस्टरों में भी कमियां मिली थी तो कुछ स्टाफ कर्मी भी समय पर उपस्थित नहीं पाए गए थे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि तीनों सीएचसी पर अव्यवस्थाओं के चलते म...