कटिहार, अप्रैल 19 -- कटिहार, एक संवाददाता। जिले में कई कुख्यात और अपराधिक कर्मी अपराधिक घटनाओं से संपत्ति अर्जित कर धनाढ़्य बन गये है। वैसे लोगों की संपति की निगरानी पुलिस ने तेज कर दिया है। पुलिस ने जिले के विभन्नि थाना क्षेत्र के करीब 48 वैसे लोगों को चह्निति किया है। जन्हिोंने लूट, डकैती और छिनतई की घटनाओं से अर्जित पैसों से लखपति और करोड़पति बने हुए हैं। पुलिस की छानबीन में आई इस प्रकार की जानकारी के बाद अब राज्य मुख्यालय से संबंधित आरोपियों के संपति को जब्त करने के लिए कार्रवाई तेज कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में जिले के नगर, सहायक, कोढ़ा, मनिहारी, बरारी, कुरसेला, रौतारा, कदवा, प्राणपुर, मनसाही, बारसोई, आजमनगर के अलावा तेलता, कचना, सुधानी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी जो अपराधिक ...