नवादा, नवम्बर 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले भर में चेकपोस्ट पर की जा रही जांच के दौरान आदर्श आचार संहिता मामले में पिछले 24 घंटे में जिले में तीन लाख कैश समेत 03 लाख 25 हजार 700 रुपये के सामान जब्त किये गये। इनमें एक हथियार व शराब भी शामिल हैं। ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में मिल्की बाजार में बनाये गये चेकपोस्ट से वाहनों की जांच के क्रम में एक व्यक्ति के पास से तीन लाख कैश बरामद किया। पुलिस के मुताबिक चेकपोस्ट पर तैनात एफएसटी ने बाइक से जा रहे व्यक्ति के पास से कैश बरामद किया। पूछताछ में उस व्यक्ति ने बताया कि कैश लेकर वह नवादा जा रहा था। कैश जब्त कर लिया गया। मामले में वारिसलीगंज थाने में सनहा दर्ज किया गया है। 06 अक्टूबर को जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक ...