गुड़गांव, मई 9 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन एवं प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। निगम की बीडब्ल्यूजी सेल के इंस्पेक्टर जितेंद्र सांगवान ने कचरा प्रबंधन में लापरवाही बरतने पर दो प्रतिष्ठानों-सेक्टर-29 स्थित होटल लेमन ट्री प्रीमियर और सेक्टर-66 स्थित आईएफसी एम3एम पर 25-25 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बावजूद इसके उपयोग के मामले में भी निगम सक्रियता से कार्यवाही कर रहा है। नोडल अधिकारी मोहित शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम ने गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की, जिसके दौरान चार उल्लंघनकर्ताओं पर कुल 2.25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया और 345 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री जब्त की गई। अतिरिक्त ...